13 March 2024
Credit: Instagram
2016 में शो आया था कर्मफल दाता शनि. चाइल्ड एक्टर कार्तिकेय मालवीय ने शनि के बचपन का रोल प्ले किया था.
वो दिन था और आज का दिन है, कार्तिकेय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शोहरत जैसे उनके कदम चूमना चाहती है.
वो जो भी रोल करते हैं उसमें अपनी ऐसी छाप छोड़ते हैं कि किरदार हमेशा के लिए उनका हो जाता है. अब फैंस के लिए गुडन्यूज है.
कार्तिकेय 6 साल के लंबे गैप के बाद वो टीवी पर फिर से शनि बनकर लौट रहे हैं. शो शिव शक्ति में कार्तिकेय शनि के रोल में नजर आएंगे.
फैंस उन्हें फिर से इस रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. कार्तिकेय ने इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज 1 से टीवी डेब्यू किया था. वो सीजन 2 के रनरअप रहे थे.
उनका पहला शो कर्मफल दाता शनि था. इस शो ने उनके करियर को ऐसा बुलंदियों पर पहुंचाया कि वो रातोरात स्टार बन गए.
पहले उन्हें 20 एपिसोड के लिए साइन किया गया था, लेकिन उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी और दमदाए एक्टिंग की वजह से उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू हुआ.
कार्तिकेय ने शो राधाकृष्ण, चंद्रगुप्त मौर्य में भी काम किया है. ज्यादातर शोज में शनि के रोल के लिए उन्हें ही अप्रोच किया जाता है.
एक्टर अपनी मां के काफी करीब हैं. बीते सालों में उनका लुक भी काफी बदला है. पहले क्यूट दिखने वाले कार्तिकेय अब हैंडसम लगते हैं.
वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. पढ़ाई और एक्टिंग को वो बैलेंस करके चलते हैं. म्यूजिक वीडियोज, कमर्शियल्स में भी वो नजर आते हैं.