डैशिंग और टैलेंटेड एक्टर सैफ अली खान आज 53 साल के हो गए हैं. सैफ के बर्थडे पर उन्हें फैंस और सेलेब्स से ढेर सारा प्यार और विशेज मिल रही हैं.
करीना ने सैफ पर लुटाया प्यार
लेकिन सबसे बेस्ट बर्थडे विश सैफ को उनकी गॉर्जियस वाइफ करीना कपूर खान से मिली है.
सैफ को उनके बर्थडे पर स्पेशल फील कराने के लिए करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. करीना की फोटो में बेबो पति सैफ संग पूल में चिल करती दिख रही हैं.
पिंक मोनोकनी, नो मेकअप लुक और उसपर उनके खुले बालों ने एक्ट्रेस के हुस्न में चार चांद लगा दिए हैं.
वहीं, सैफ शॉर्ट्स पर सनग्लासेस लगाए कूल डूड लग रहे हैं. दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रहे हैं.
खूबसूरत लोकेशन पर करीना-सैफ के रोमांस ने फैंस के दिल को खुशी से बाग-बाग कर दिया है. रोमांटिक फोटो के साथ करीना ने सैफ के लिए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है.
एक्ट्रेस ने लिखा- इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए उन्होंने (सैफ) ने फोटो सिलेक्ट की है. हालांकि, वो मेरे सामने ही मुस्कुरा रहे हैं...और क्यों ना मुस्कुराएं? आज उनका बर्थडे है.
'मैं उम्मीद करती हूं कि आप हमेशा इतने ही रिलैक्स्ड रहेंगे मेरी जान. मेरे अल्टीमेट लवर को हैप्पी बर्थडे. आप जैसा सचमें कोई नहीं है. मैं पूरे दिन आपके बारे में लिख सकती हूं. लेकिन केक भी तो खाना है.'
सैफ के लिए करीना की लवली पोस्ट और दोनों के प्यार ने फैंस को दीवाना कर दिया है.
कई फैंस सैफ को बर्थडे विश भी कर रहे हैं. सेलेब्स भी सैफ को विश कर रहे हैं. रिया कपूर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सैफ. अमृता अरोड़ा ने लिखा- सैफू डे.
सोनम कपूर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सैफ. हम सभी तुमसे प्यार करते हैं. करिश्मा कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ सैफ को प्यार दिया है.
सैफ और करीना ने 2012 में शादी रचाई थी. दोनों के दो बेटे हैं. सैफ अली खान टशन, एजेंट विनोद, ओमकारा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार सैफ आदिपुरुष में दिखे थे.