'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती की नोकझोक फैंस को काफी पसंद आती है. सुमोना शो में कपिल की पत्नी के रोल के लिए पहचानी जाती हैं.
वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बाताया कि शो में जब कपिल उनके मुंह और होठों का मजाक बनाते, तो वो उस चीज से काफी परेशान हो जाती थीं.
सुमोना ने कहा- शो के शुरुआती दिन थोड़े चैलेंजिंग थे, क्योंकि मुझे याद है कि उन्होंने मेरे मुंह का मजाक उड़ाया था.
'पहले ही एपिसोड में उन्होंने मेरे चेहरे का मजाक बनाया. पर वो सफल नहीं हुए. कोई भी इंसान उनके जोक पर नहीं हंसा. पर जब दूसरे शो में यही किया, तो लोग इस पर हंसे.'
सुमोना कहती हैं- इस चीज ने मुझे बहुत अपसेट किया. मुझे याद है उस वक्त अर्चना जी मेरे पास बैठी थीं. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम अपसेट हो.
'मैंने उन्हें कहा कपिल ने मेरे मुंह और होंठों का मजाक बनाया, मैं उन लाइन्स को नहीं भूली, जो वो भूल गए. मैंने कहा मैं ऐसा मजाक नहीं कर सकती, क्योंकि मैं स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हूं.'
'फिर अर्चना जी ने मुझसे कहा, अगर तुम खुद पर हंस सकती हो, तो कभी शर्मिंदा महसूस नहीं करोगी. तुम्हारे पास ऐसा कुछ है, जिसके लिए महिलाएं पैसे खर्च करती हैं.'
सुमोना ने कहा कि उस वक्त वो बहुत भोली थीं. सुमोना ने कहा कि उन्हें ये समझने में काफी वक्त लगा कि शो में सिर्फ कॉमेडी हो रही है. असल में उनका मजाक नहीं बन रहा है.