5 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

कपिल का लुक देख छूटी फैन्स की हंसी, बोले- टेलर को पूरे पैसे नहीं दिए?

कपिल ने शेयर कीं फोटोज

कपिल शर्मा के लिए संडे का दिन भी वर्किंग रहा. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अब कॉमेडियन अपने शो में बिजी इतना हैं कि पूछो मत. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

नए एपिसोड मतलब नए हंसी के ठहाके लेकर आना कोई भला आसान बात तो नहीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

आजकल कपिल को नया 'बुखार' चढ़ा है. वह है फोटोशूट कराने का. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वाइफ गिन्नी इनकी स्टाइलिंग करती हैं और कपिल फोटोशूट कराकर उसे फ्लॉन्ट करते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार जो कपिल ने फोटोज पोस्ट की हैं, उनमें कॉमेडियन को पैचवर्क चेक कोट पहने देखा जा सकता है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस कोट का डिजाइन हमें तो पसंद आया, मगर फैन्स की हंसी छूट गई. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फैन्स ने कपिल से पूछा कि सर, क्या आपने टेलर को पैसे नहीं दिए?

सोर्स- इंस्टाग्राम

'इसे क्यों इस तरह से बचे हुए कपड़ों से बनाया गया है?'

सोर्स- इंस्टाग्राम

कपिल ने कहा कि बेटा, स्टाइलिंग का मामला है, तुम क्या जानो. 

सोर्स- इंस्टाग्राम