हमले के बाद फिर खुला कपिल शर्मा का 'कैप्स कैफे', पत्नी गिन्नी ने दी गुडन्यूज, बोलीं- जल्द ही...

19 July 2025

Photo: Instagram @ginnichatrath

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग मिलकर कनाडा में एक आलीशान कैफे खोला है, जिसका नाम 'कैप्स कैफे' है. 

गिन्नी ने दी गुडन्यूज

Photo: Instagram @ginnichatrath

मगर कैफे खुलने के बाद ही उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. 

Photo: Instagram @ginnichatrath

कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी. कॉमेडियन के कैफे पर हुई फायरिंग के बाद सभी के मन में डर का माहौल था. 

Photo: Instagram @ginnichatrath

लेकिन कपिल और गिन्नी फायरिंग से बिल्कुल डरे नहीं. उन्होंने नई शुरुआत की है. कपल ने अपने कैफे में ऑनलाइन डिलीवरी चालू कर दी है. गिन्नी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज फैंस को दी है. 

Photo: Instagram @ginnichatrath

कपिल की पत्नी गिन्नी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैफे में ऑनलाइन डिलीवरी शुरू हो चुकी है. हालांकि, डाइनिंग फैसिलिटी जल्द ही शुरू होगी. 

Photo: Instagram @ginnichatrath

गिन्नी ने लिखा- कैप्स कैफे की डिलीवरी एक्सक्लूसिवली Uber Eats पर ओपन है. 

Photo: Instagram @ginnichatrath

'डाइन इन के लिए ओपनिंग जल्द ही शुरू होगी. आपके लगातार सपोर्ट के लिए शुक्रिया.' गिन्नी की इस पोस्ट ने फैंस को भी खुश कर दिया है.

Photo: Instagram @ginnichatrath

बता दें कि कपिल शर्मा के कैप्स कैफे की ओपनिंग 7 जुलाई को हुई थी. कैफे के इंटीरियर और वहां के पकवानों की खूब तारीफ हो रही थी. 

Photo: Instagram @ginnichatrath

सोशल मीडिया पर कैफे की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हुईं. लेकिन तभी अचानक कैफे पर हुई फायरिंग ने हर किसी को डरा दिया था. लेकिन फैंस इस बात से खुश हैं कि कपिल और गिन्नी अपने कैफे को फिर से शुरू कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @ginnichatrath