16 Dec,  2022

इतनी बदल गईं कपिल शर्मा की पत्नी, तस्वीरें देख होंगे हैरान

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

दोनों की जोड़ी क्यूट है. मगर एक बात क्या आपने नोटिस की.

बीते सालों में गिन्नी चतरथ के लुक में काफी बदलाव आया है.

अब गिन्नी पहले से ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत दिखती हैं.

उनकी क्यूटनेस भी मानो वक्त के साथ और बढ़ गई है. तभी तो गिन्नी की हर फोटो वायरल होती है.

गिन्नी की पुरानी और अभी की तस्वीरें देखने के बाद आपको फर्क साफ पता चलेगा.

गिन्नी का वजन भी पहले से काफी बढ़ गया है. अब गिन्नी दो बच्चों की मां हैं.

गिन्नी कपिल संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. गिन्नी के मेकओवर पर आप क्या कहेंगे?