सनी देओल के बेटे करण देओल के लिए 18 जून की तारीख यादगार बन गई है.
करण-द्रिशा का रिसेप्शन
करण ने इसी दिन अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी रचाई. डे वेडिंग के बाद करण की शाम में रिसेप्शन पार्टी रखी गई.
करण की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. लेकिन कपिल शर्मा और उनकी बीवी गिन्नी चतरथ ने पूरी महफिल लूट ली.
करण-द्रिशा के रिसेप्शन में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ब्लैक अनारकली सूट में पहुंचीं.
गिन्नी के सूट पर खूबसूरत वर्क हुआ है. इसके साथ उन्होंने एक मैचिंग का दुपट्टा भी कैरी किया, जो उनके लुक में ग्लैमर एड कर रहा है.
गिन्नी ने अपने लुक को लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया.
वहीं, कपिल भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. ब्लैक सूट में कपिल हैंडसम हंक लग रहे हैं.
कहना पड़ेगा देओल परिवार के फंक्शन में कपिल की पत्नी ने अपनी खूबसूरती और दिलकश अंदाज से पूरी महफिल लूट ली.
फैंस भी गिन्नी और कपिल पर दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कपिल की बीवी कितनी प्यारी है.
दूसरे ने लिखा- ब्यूटीफुल कपल. अन्य ने लिखा- गिन्नी क्लासी है. करण और द्रिशा की बात करें तो दोनों शादी और रिसेप्शन हर लुक में छाए रहे.