6 Feb 2024
Credit: Ginni Chatrath
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान 3 साल के हो गए हैं. 1 फरवरी को त्रिशान का बर्थडे था, जिसे पूरी शर्मा फैमिली ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे की बर्थडे पार्टी के कई सारे वीडियोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गए हैं.
कपिल और गिन्नी ने अपने बेटे के तीसरे बर्थडे पर स्पाइडरमैन-थीम लैविश पार्टी रखी थी. डेकोरेशन से लेकर केक तक सभी चीजें स्पाइडरमैन से इंस्पायर्ड थीं.
बर्थडे बॉय लिटिल त्रिशान भी स्पाइडरमैन की ड्रेस में नजर आए. वो इस गेटअप में बेहद क्यूट लग रहे हैं.
त्रिशान ने अपने मम्मी-पापा, दादी और बहन संग मिलकर केक काटा. कपिल के दोनों ही बच्चे पार्टी को एन्जॉय करते दिखे. सबने खूब मस्ती की.
कपिल और उनका पूरा परिवार स्पाइडरमैन थीम के हिसाब से रेड- एंड ब्लू आउटफिट्स में ट्विनिंग करता दिखा.
कपिल ने ब्लू शर्ट पहनी है, जबकि उनकी पत्नी गिन्नी रेड ड्रेस में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. कपिल की बेटी अनायरा भी रेड फ्रॉक में क्यूट लगीं.
घर के चिराग त्रिशान के बर्थडे पर पूरा शर्मा परिवार जश्न में डूबा नजर आया.