पत्नी का बर्थडे मनाने विदेश पहुंचे कपिल, शेयर की रोमांटिक फोटो, अर्चना ने उड़ा दी खिल्ली

18 NOV 2023

Credit: @kapilsharma

कपिल शर्मा आज अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट कर ये न्यूज शेयर की है. 

रोमांटिक वेकेशन पर कपिल-गिन्नी

गिन्नी आज 34 साल की हो गई हैं. कपल ने इसका सेलिब्रेशन खास तरह से किया, जो उनकी तस्वीरों से ही झलक रहा है. 

इंग्लैंड में कपिल और गिन्नी ने बर्थडे सेलिब्रेट किया. दोनों लंदन ब्रिज पर एक दूसरे की बांहों में रोमांटिक होते दिखे. 

कपिल ने फोटो ने पोस्ट कर कैप्शन लिखा- जन्मदिन मुबारक गिन्नी, थैंक्यू हर बात के लिए. 

वहीं दूसरी फोटो में कपिल और गिन्नी एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आए. दोनों बेहद कूल लग रहे थे. 

कपिल के पोस्ट पर अर्चना पूरण सिंह ने भी कमेंट कर चुटकी ली. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे गिन्नी. बहुत अच्छी फोटोज हैं. 

और आखिरकार कपिल तेरेको ले ही गया बाहर, इतना बाहर कि देश से ही बाहर निकल पड़े तुम दोनों. मजे से सेलिब्रेट करो. लव यू दोनों को. 

अर्चना के इस पोस्ट पर कपिल ने भी रिएक्ट किया और लिखा- हाहाहा, थैंक्यू मैम और दिल का इमोजी पेस्ट किया. 

वहीं फैंस दोनों की जोड़ी की खूब सराहना कर रहे हैं. हर कोई उनका साथ बने रहने की दुआ कर रहा है.