12 Jan, 2023 Source - Instagram

परिवार संग अपने गांव पहुंचे कपिल शर्मा, खाए छोले भटूरे, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

काम से समय निकालकर कपिल शर्मा वाइफ और बच्चों संग अपने होमटाउन अमृतसर पहुंच गए हैं. 

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में कपिल शर्मा ने फैंस को हर वो जगह दिखाई जहां उन्होंने अपने बचपन को जिया है. 

अमृतसर पहुंच कर कपिल को एक बार फिर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के दिनों को दोबारा जीने का मौका मिला. 

कपिल शर्मा अपने बचपन के दोस्तों और टीचर्स से भी मिले. इसके बाद उन्होंने अमृतसर के छोले-भटूरे का लुत्फ  उठाया. 

बचपन की यादें ताजा करने अमृतसर गए कपिल शर्मा ने फैमिली संग गोल्डन टेंपल में माथा टेककर वाहेगुरू का आशीर्वाद
 लिया.

वीडियो के कैप्शन में कपिल लिखते हैं, मेरा कॉलेज, मेरी यूनिवर्सिटी, मेरे टीचर, मेरे दोस्त, मेरा परिवार, मेरा शहर, खाना, अनुभव, स्वर्ण मंदिर. आशीर्वाद के लिए धन्यवाद बाबा जी.

कपिल के चेहरे की मुस्कुराहट बता रही है कि अमृतसर पहुंचकर उन्हें काफी सुकून मिला है. 

कपिल शर्मा की पोस्ट देखने के बाद कौन-कौन अपने होमटाउन जाने का प्लान बना रहा है?