8 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऑनस्क्रीन बीवी संग गोल्डन टेंपल पहुंचे कपिल शर्मा, वायरल हुए फोटोज

गोल्डन टेंपल पहुंचे कपिल

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो का प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे में अब वो अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं.

अमृतसर से सामने आई फोटोज और वीडियो में सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और सिर पर रुमाल बांधे कपिल शर्मा को देखा जा सकता है. 

कपिल के साथ यहां डायरेक्टर नंदिता दास और एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी नजर आईं. सभी के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

कपिल को गोल्डन टेंपल से बाहर आते देखा जा सकता है. उनके साथ कई लोग हैं. कॉमेडियन का इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.

फिल्म ज्विगाटो के साथ सालों बाद कपिल शर्मा बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल काफी मेहनत करते दिखे हैं.

ज्विगाटो में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर का रोल निभा रहे हैं. उनके किरदार का मानस है. 

फिल्म में मानस अपने परिवार को कोरोना काल में पालने के लिए जद्दोजहद करता नजर आएगा. 

इस फिल्म में कपिल की हीरोइन एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी हैं. डायरेक्टर नंदिता दास की ये फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी.

क्या आप कपिल शर्मा को अपनी इस इमोशनल फिल्म में देखने के लिए तैयार हैं?