मां वैष्णो देवी के दरबार में कपिल ने टेका माथा, हाथ जोड़कर बोले- जय माता दी

15 April 2024

Credit: Instagram

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की माता रानी में गहरी आस्था है. वो  नवरात्रि के शुभ दिनों में मां वैष्णो देवी के दरबार गए.

माता के दरबार में कपिल

वैष्णो देवी जाकर मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल ने माता रानी के दर पर माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया.

वैष्णो देवी मंदिर से कपिल का एक वीडियो सामने आया है. वो प्रिंटेड रेड कु्र्ता और क्रीम कलर के पायजामे में दिखे.

मंदिर के प्रांगण में कपिल को देख फैंस उनके साथ सेल्फी क्लिक करने लगे. वहीं कुछ ने कपिल के सामने माता रानी के जयकारे लगाए.

कपिल पुलिस सुरक्षा के बीच नजर आए. उन्हें देखकर एक श्रद्धालु ने जय माता दी कहा. जवाब में कपिल ने भी हाथ जोड़कर माता रानी का नाम लिया.

कपिल की सादगी और उनके व्यक्तित्व के फैंस दीवाने हो रहे हैं. लोगों की दुआ है कपिल की सारी मनोकामना पूरी हो.

वर्कफ्रंट पर कपिल का शो आजकल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. उनके शो का पता (नेटफ्लिक्स) और टाइटल (द ग्रेट इंडियन कपिल शो) बदल गया है.

कपिल का 6 साल बाद सुनील ग्रोवर संग पैचअप भी हुआ है. दोनों की जुगलबंदी फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है.