अकेले वेकेशन पर गए कपिल! यूजर बोला- बीवी की मार से बचने के लिए छिपे?
कपिल शर्मा हिल स्टेशन में चिल कर रहे हैं. वे हिमाचल प्रदेश में वेकेशन पर हैं.
कपिल ने इंस्टा पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे सोलो दिखते हैं.
स्वैटर, टोपी, मफलर पहने कपिल की ये तस्वीरें बताती हैं कि उन्हें ठंड का एहसास जमकर हो रहा है.
कपिल शर्मा हमेशा की तरह स्मार्ट और डैशिंग लग रहे हैं.
लेकिन उनकी सोलो फोटोज को देख फैंस उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के बारे में पूछ रहे हैं.
यूजर ने पूछा- गिन्नी भाभी कहां हैं? दूसरे ने लिखा- पत्नी से छुपकर कहां गए हो?
शख्स लिखता है- बीवी की मार से बचने के लिए छिपा बेचारा पति. लोग फनी कमेंट्स करते दिखे.
फैंस कपिल से उनकी लोकेशन भी पूछते दिखे. कपिल के स्लिम लुक्स को भी सराहा.