सात समंदर पार कपिल शर्मा छा गए हैं. US टूर की हर एक झलक कॉमेडियन इंस्टा पर शेयर कर रहे हैं.
अमेरिका के सीएटल में उन्होंने रंग जमाया. कपिल का शो हाउसफुल रहा. अपने टीम मेंबर्स संग कपिल ने खूब एंटरटेन किया.
कपिल अच्छे सिंगर भी हैं. यूएस टूर पर कॉमेडी स्टंट के अलावा कपिल अपनी ऑडियंस को गाना गाकर भी एंटरटेन कर रहे हैं.
कॉमेडियन ने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने जोक्स से लोगों को हंसा रहे हैं. फिर कजरा मोहब्बत वाला सॉन्ग उन्होंने गाया.
कपिल से लोगों ने सिद्धू मूसेवाला का गाना गाने को कहा. ऐसे में उन्होंने भी लोगों को निराश नहीं किया. मूसेवाला का गाना गाकर कपिल ने रंग जमाया.
कॉमेडियन कॉन्सर्ट के लिए निकलने से पहले बताते हैं कि उनके पास रिहर्सल का टाइम नहीं होता है. वो रास्ते में रिहर्सल करते हैं. वो प्रोफेशनल आर्टिस्ट हैं.
स्टैंडअप कॉमडियन ने बताया कि उनके शोज यूएस में सुपरहिट जा रहे हैं. सीएटल की ऑडियंस का कपिल ने दिल से शुक्रिया अदा किया.
कपिल की देश-विदेश में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कॉन्सर्ट में बच्चों से लेकर बूढ़े, हर उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं.
कॉमेडी किंग के इंडियन फैंस उनके देश लौटने के इंतजार में हैं. उन्हें कपिल शर्मा शो फिर से शुरू होने का इंतजार है.