डिलीवरी के 5 महीने बाद दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई थीं गिन्नी, कपिल ने करना चाहा ट्रोल तो मिला जवाब

31 Mar 2024

Credit: Instagram

30 मार्च से Netflix पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो शुरू हो चुका है. कपिल शर्मा शो का पहला एपिसोड काफी मजेदार रहा.

कपिल ने गिन्नी को किया ट्रोल 

सेलेब्स का मजाक बनाने वाले कपिल ने इस बार अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ को भी नहीं छोड़ा. 

शो के सेट पर मौजूद गिन्नी से अर्चना पूरन सिंह ने पूछा- गिन्नी, हमें बताओ कि कपिल कितने अच्छे पिता हैं?

गिन्नी ने कहा, 'कपिल सबसे अच्छे पिता हैं, वो दुनिया के सबसे बेस्ट पिता हैं, बच्चों का खयाल रखना वो बहुत अच्छे से जानते हैं.'

जवाब में कपिल ने कहा कि 'उसने वो सब नहीं किया जो मैंने किया. मैं ही बच्चे की देखभाल करता था, ये तो दूसरे बच्चे को जन्म देने में बिजी थी.'

कपिल की बात सुनकर गिन्नी हैरान रह जाती हैं. उन्होंने कहा- वो मेहरबानी किसकी थी? जब मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट थी तब अनायरा सिर्फ पांच महीने की थी. 

कपिल और गिन्नी की मजेदार बातें सुनकर रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा की हंसी छूट जाती है. ऑडियंस भी तालियां बजाए बिना नहीं रह सकी. 

वहीं कपिल ने अपनी सफाई में शरमाते हुए कहा-  क्या करते हम कोविड की वजह लॉकडाउन के बीच में थे और शूटिंग भी रुक गई थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब गिन्नी से माइक ले लो. 

कपिल-गिन्नी की नोकझोक देखकर ऑडियंस कपिल की वाइफ को शो में पूरी तरह से एक्टिव होने की डिमांड कर रही है.