मंगलवार को मुंबई में 'कैरी ऑन जट्टा 3' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म जगत के कई सितारे शामिल हुए.
कपिल ने छुए आमिर के पैर
गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान ने भी शिरकत की.
आमिर के अलावा ट्रेलर लॉन्च पर कविता कौशिक और कपिल शर्मा को भी स्पॉट किया गया.
इवेंट के मंच पर आमिर को देखकर कपिल फौरन झुककर उनके पैर छून लगते हैं.
खुद के प्रति कपिल के दिल में प्यार और सम्मान देखकर आमिर खान के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है.
इसके बाद आमिर उन्हें पैर छूने से रोकते हैं और तुरंत गले लगा लेते हैं.
कपिल शर्मा और आमिर खान के बीच ये मोहब्बत देखकर इनके फैंस का दिल गदगद हो गया है.
फैंस दोनों स्टार्स पर प्यार लुटा रहे हैं. फैन्स का कहना है कि ये हैं असली स्टार.