कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में हाल ही में कियारा आडवामी और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए.
कपिल ने सुनाया किस्सा
एक किस्सा शेयर करते हुए कपिल ने बताया कि जब वह गिन्नी के साथ इटली हनीमून पर गए तो उनके साथ परिवार के 35 लोग और गए थे.
कपिल ने कहा- 25 दिसंबर को मेरा और गिन्नी का रिसेप्शन था. इसके बाद हम दोनों हनीमून पर जाने वाले थे.
"पर हमारे साथ गिन्नी की बहन और बहन की सास, मेरी बहनें और मम्मी सब चल पड़े."
"इटली में हम दोनों के साथ परिवार के 35 लोग और हनीमून मना रहे थे. तो टोटल 37 लोग हो गए."
"देखा जाए तो हम दोनों ने अपना हनीमून मुंबई वापस लौटकर सही से मनाया."
कपिल की इस बात पर सभी ने जोर से ठहाका लगाया. कियारा और कार्तिक की तो हंसी ही नहीं रुक रही थी.
बता दें कि कपिल शर्मा का शो इस महीने के अंत तक ऑफ एयर हो जाएगा. जुलाई के महीने में वह यूएस टूर पर जा रहे हैं.