12 Apr 2025
Credit: Instagram
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन अब कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन की असली वजह सामने आ गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुटे हैं. वो जल्द ही अपनी नेक्स्ट कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शरू करेंगे.
सबसे खास बात ये है कि कपिल अपकमिंग कॉमेडी फिल्म में कपूर खानदान की लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी संग नजर आने वाले हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल ने एक कॉमेडी फिल्म साइन की है. इस फिल्म में नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी दिखाई देंगी.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फिल्म के लिए ही कपिल शर्मा ने अपना वजन घटाया है. फिल्म को आशीष आर मोहन डायरेक्ट करेंगे.
सूत्र ने कहा- फिल्म एक कॉमेडी एंटरटेनर होगी. फिल्म में नीतू कपूर का भी सॉलिड रोल होने वाला है.
आशीष आर मोहन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म से रिद्धिमा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करेंगी. एक कॉमिक फिल्म करने को लेकर रिद्धिमा काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
रिद्धिमा कपूर की बात करें तो वो नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ चुकी हैं. रिद्धिमा को काफी पसंद किया गया था. वहीं, कपिल जल्द ही फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में दिखाई देने वाले हैं.