8 April 2024
Credit: Instagram
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले दो एपिसोड खूब एंजॉय किए? तो तीसरे धमाकेदार एपिसोड का प्रोमो देख लीजिए, दिल खुश जाएगा.
फैंस के चहेते दिलजीत दोसांझ कॉमेडी किंग के शो में अपनी फिल्म चमकीला को प्रमोट करने पहुंचे हैं. उनके साथ परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली भी हैं.
तीसरे एपिसोड का धमाकेदार प्रोमो सामने आया है. इसमें दिलजीत ने रंग जमाया. वहीं पति राघव चड्ढा के नाम पर परिणीति शरमाती दिखीं.
कपिल एक्ट्रेस को राघव का नाम लेते हुए चिढ़ाते हैं. कहते हैं- ये राघव राजनीति करते करते परिणीति, परिणीति कबसे करने लग गए.
कपिल की ये बात सुनकर परिणीति हंसने लगीं. मालूम हों, परिणीति-राघव ने पिछले साल 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में शादी की थी.
शो में सुनील ग्रोवर ने भी खूब रंग जमाया. उन्होंने अपने सिंगिंग का टैलेंट दिखाया. साथ ही कपिल शर्मा को जोरदार जवाब भी दिया.
कपिल ने उनकी सिंगिंग पर कमेंट क्या किया. सुनील भी चुप नहीं रहे. वो कहते हैं- अब मैं 6 साल पहले वाली नहीं रही. अब मैं एक बात के चार जवाब देती हूं.
इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये बायोपिक ड्रामा है, जो 27 साल के सिंगर चमकीला की कहानी है.
दिलजीत ने अमर सिंह चमकीला का रोल प्ले किया है. परिणीति ने उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है. म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.