उदित नारायण के विवादित Kiss पर कपिल शर्मा ने ली चुटकी, बोले- जादू कर देते हैं...

11 Aug 2025

Photo: Instagram/@kapilsharma

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले एपिसोड में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज सिंगर्स का स्वागत करने वाले हैं.

कपिल ने उदित का उड़ाया मजाक

Photo: Instagram/@kapilsharma 

शो के एक रिलीज हुए प्रोमो में मस्तीभरी शाम की झलक दिखाई दी है. जिसमें विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, शान, और नीति मोहन कपिल के साथ नजर आ रहे हैं.

Photo: Yt/Netflix India

वायरल हुए प्रोमो में कपिल अपने सभी गेस्ट से मजेदार स्टाइल में बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सिंगर उदित नारायण से जुड़े किस्से पर भी चुटकी ली हैं.

Credit: Social Media

दरअसल शो के दौरान कपिल शर्मा, सिंगर शान से कहते हैं, 'शान भाई और उदित सर हंसते-हंसते गाते हैं. दोनों से ही मिलने फैंस स्टेज तक आते हैं.'

Photo: Yt/Netflix India

'दोनों में फर्क बस इतना है कि शान भाई फैंस को जादू की झप्पी देते हैं और उदित जी तो जादू ही कर देते हैं.'  ये बात सुन वहां मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाते और जमकर हंसते हैं.

Photo: Yt/Netflix India

गौरतलब है कि दिग्गज सिंगर उदित नारायण ने एक लाइव कॉन्सर्ट में महिला फैन को लिप किस कर दिया था. जिसके बाद इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था.

Credit: Social Media

वहीं कपिल, उदित नारायण के बाद सिद्धू की भी मजे ले लेते हैं. सिद्धू अपनी शायरी सुनाते हुए कहते हैं और कपिल उनपर पलटवार करते हुए अर्चना पूरन सिंह पर शिफ्ट हो जाते है.

Photo: Yt/Netflix India

कपिल के इन मजाकिया पंच को काफी पसंद किया जा रहा है. शो का प्रोमो फैंस के बीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Photo: Yt/Netflix India