कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म ज्विगाटो के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ गए हैं. इस फिल्म का प्रमोशन एक्टर जमकर कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया.
सभी जानते हैं कि कॉमेडियन बनने से पहले कपिल शर्मा ने काफी मुश्किल दिनों को जिया है. अब उन्होंने बताया है कि 14 साल की उम्र से वो काम कर रहे हैं.
एक्टर के मुताबिक, अमृतसर में पॉकेट मनी कमाने के लिए वो छोटी-मोटी नौकरियां किया करते थे. उन्होंने STD/PCO बूथ में भी काम किया है.
कपिल कहते हैं कि बूथ में काम करने के लिए उन्हें 500 रुपये मिले थे. ये उनकी पहली सैलरी थी. उन्होंने बताया कि वो पार्ट टाइम काम करते थे.
आगे कपिल बताते हैं कि उन्होंने 14 साल की उम्र में एक कपड़ों की मिल में काम किया था. यहां उन्हें 900 रुपये मिला करते थे.
एक्टर के मुताबिक, उन्हें घर से पैसे कमाने का कोई प्रेशर नहीं था. लेकिन उन्हें घरवालों से पैसे मांगने में शर्म आती थी.
कपिल शर्मा ने कहा कि ये बात 1994 की है. वो जब 14 साल के थे तो सोचते थे कि खुद के पैसों से चीजें खरीदने का अपना मजा है.
एक्टर ने अपने कमाए चंद रुपयों से म्यूजिक सिस्टम, मां के लिए तोहफा और दूसरी चीजें खरीदी थीं. उन्हें ये अच्छा लगता था.
कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे डायरेक्टर नंदिता दास ने बनाया है. 17 मार्च को फिल्म रिलीज हुई थी.