कपिल शर्मा की मचअवेटेड फिल्म zwigato रिलीज हो गई है. बीती रात मुंबई में सेलेब्स के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी गई.
यहां हिंदी और पंजाबी सिनेमा के दिग्गज सितारे पहुंचे. कपिल ने गेस्ट्स संग फोटोज क्लिक कराईं. मगर स्क्रीनिंग में गिन्नी चतरथ छा गईं.
कपिल की पत्नी ने ग्लैमरस हसीनाओं के बीच लाइमलाइट लूटी. उन्होंने स्क्रीनिंग में पति संग धमाकेदार एंट्री मारी.
कपिल और गिन्नी ने साथ में पैपराजी को पोज दिए. दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी.
पति की फिल्म रिलीज की खुशी गिन्नी के चहरे पर साफ दिखी. दोनों ही काफी एक्साइटेड नजर आए.
ब्लैक टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में गिन्नी स्टनिंग लगीं. ओपन कर्ली हेयर्स, मिनिमल मेकअप और हाई हील्स ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ाया.
Video Credit- Viral Bhayaniसोशल मीडिया पर कपिल और गिन्नी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. कपल की प्यारी केमिस्ट्री से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं.
गिन्नी के एलीगेंट लुक और खूबसूरती की लोग तारीफ कर रहे हैं. शख्स ने लिखा- कपिल की पत्नी कितनी सुंदर है. किसी ने ब्यूटीफुल कपल लिखा.
मूवी की स्क्रीनिंग में टीवी-पंजाबी सिनेमा और बॉलीवुड की कई हसीनाएं दिखीं. इन सबके बीच गिन्नी का लुक फैंस को सबसे इंप्रेसिव लगा.
कपिल और गिन्नी पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं. उम्मीद है लोग इतना ही प्यार कपिल की फिल्म को भी देंगे.