सनी देओल के सामने कपिल ने ऑनस्क्रीन बीवी को कराया चुप, हंस पड़े 'तारा-सकीना'

14 जुलाई 2023

Photos: Instagram

द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड धमाल होने वाला है. गदर 2 की स्टारकास्ट शो में गेस्ट बनेगी.

कपिल के शो में तारा-सकीना

सनी देओल और अमीषा पटेल ने कपिल के शो में समां बांधा. दोनों ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया.

शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल ने सनी-अमीषा के सामने अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी की बोलती बंद की.

सुमोना सकीना का गेटअप लेकर शो में आती हैं.  वो कपिल से कहती हैं- मुझे लगा मैं सकीना बनकर आऊंगी और तुम तारा सिंह.

फिर हम दोनों मिलकर गदर फिल्म देखने जाएंगे. इसपर कपिल कहते हैं- ऐसा करो कोने की दो सीटें बुक कर लो.

अपने कप्पू के मुंह से ये बात सुन सुमोना की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. लेकिन पल भर में कपिल उनकी सारी उम्मीदों को तोड़ देते हैं.

वो कहते हैं- रोमांटिक नहीं है ये, दो सीटों में मेरी इस कोने वाली और तुम्हारी दूसरे कोने वाली सीट बुक कर लेना.

कपिल की ये बात सुनकर सुमोना की बोलती बंद हो जाती है. ऑडियंस और सनी-अमीषा भी हंसने लगते हैं.

प्रोमो देखने के बाद फैंस शो के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म गदर  11 अगस्त को रिलीज होगी.