11 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

देसी कुड़ियां छोड़, गोरी मैम संग सेल्फी लेते दिखे कपिल, फैंस ने ली चुटकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा अब इंटरनेशनल स्टार हो गए हैं. उनका शो देखने और उनसे मिलने के लिए अब फॉरेनर भी आने लगे हैं.

इंटरनेशनल हुए कपिल 

अब कपिल शर्मा की मुलाकात एक इंटरनेशनल फैन से हुई है. फैन संग कपिल ने खुद अपना फोटो शेयर किया है.

तस्वीर में एक विदेश महिला को कपिल शर्मा के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है.

फैन संग अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, कम ऑन बेबी, मेरे भी कुछ इंटरनेशनल फैन हैं.'

कपिल के इस फोटो को देखकर फैंस ने उनसे मजे लेने शुरू कर दिए हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'इंग्लिश टीचर पर लाइन मार रहे हो क्या कपिल भाई?' दूसरे ने लिखा, 'लेडी से ज्यादा कपिल सर खुश हो रहे हैं.'

वैसे कपिल शर्मा अपने नए म्यूजिक वीडियो अलोन को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है.

इस गाने की शूटिंग कड़ाके की ठंड में हुई थी. कपिल ने ढेरों पोस्ट शेयर कर पर्दे के पीछे का हाल बताया था.

हाल ही में कॉमेडियन ने अपने बेटे का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया था.