1 Aug 2025
Photo: Yogen Shah
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशन राघव चड्ढा सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते रहे हैं. अब दोनो पहली बार साथ एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नजर आए हैं.
Photo: Instagram/@raghavchaddha88
दरअसल परिणीति और राघव हाल ही में कपिल शर्मा के शो पहुंचे. जहां उन्होंने कॉमेडियन के साथ काफी मस्ती की. कॉमेडियन में भी उनकी खूब चुटकी ली.
Photo: Yogen Shah
शो के दौरान ही कपिल शर्मा जब राघव चड्ढा से पूछते हैं कि क्या बड़ी दिक्कत है- चुनाव जीतना या पत्नी का दिल जीतना. इस पर परिणीति का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
Photo: Yogen Shah
एक्ट्रेस परिणीति तुरंत की राघव से पहले जवाब देते हुए कहती हैं, 'राघव का ध्यान उनके काम से हटाना काफी मुश्किल है.
VIDEO:Yt/Netflix India
वहीं कपिल शर्मा भी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि नेता काम करना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नियां उन्हें इसकी इजाजत नहीं देतीं.
Photo: Yt/Netflix India
कपिल ने परिणीति की इस दौरान चुटकी भी ली. उन्होंने राघव से पूछा कि परिणीति काम में हाथ बंटाती है या नहीं. या कह देती हैं कि 'मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं जैसे...' डायलॉग मार देती हैं.
Photo: Yt/Netflix India