06 जनवरी 2023
अकेले घूमने निकली कपिल शर्मा की 'पत्नी', फैंस बोले- कॉमेडियन बुला रहा
कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टा पर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं.
ये फोटोज उनके न्यू ईयर सेलिब्रेशन की हैं. सुमोना ने तुर्की में नए साल का जश्न मनाया था.
सुमोना ने 2022 खत्म होते हुए साल के सबसे शानदार सनराइज को कैमरे में कैद किया.
सुमोना ने तुर्की डायरीज की अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर यूनिवर्स का शुक्रिया अदा किया है.
वे लिखती हैं- Cappadocia की ठंड में फ्रीज होने से लेकर बोडरम के सर्द मौसम का अनुभव शानदार
रहा.
सुमोना इन तस्वीरों में हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने खूबसूरत नेचर की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सुमोना ने हॉट एयर बलून का पनोरमा व्यू दिखाते हुए फोटो शेयर की है. ये ड्रीमी फोटोज वायरल हैं.
सुमोना ने तुर्की की सीनिक ब्यूटी को अपने कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है.
सुमोना की फोटोज पर फैंस कपिल से जुड़े कमेंट्स कर रहे हैं. यूजर ने लिखा- कपिल बुला रहा है.
ये भी देखें
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...
महाकुंभ से वायरल हुईं तान्या कमाती हैं करोड़ों, गरीब लड़के को बनाएंगी दूल्हा, बोलीं- नियति...