26 MAR 2024
Credit: @SugandhaMishra
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने दिसंबर में क्यूट सी बेटी का वेलकम किया था. लेकिन लगता है अब मां बनकर वो परेशान हो गई हैं.
सुगंधा ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर मदरहुड की कड़वी सच्चाई को बयां किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- सच का सामना.
सुगंधा वीडियो में अपनी बच्ची को गोद में लिए, झुलाती दिखीं, वहीं बेटी भी उनके बालों से खेलती नजर आई.
सुगंधा ने कहा- जो लोग कहते हैं ना अरे बच्चा कर लो कर लो, हम संभाल लेंगे. हम बता दें ऐसा कुछ नहीं होने वाला.
सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार होने वाली हैं. बाकी सब तो आएंगे...ऐ मेरा बाबू, मेरा क्यूटू क्यूटू शोना ओले ओले करेंगे.
पांच मिनट...ज्यादा से ज्यादा आधा घंटा. उसके बाद आप ही को अपने बाल खिंचवाने हैं. तो लड़कियों स्पेशली तुम सुन लो.
अपनी जिंदगी जी भरकर जी लो. उसके बाद अगर जी भर जाए तब जाकर बच्चा करो. मेरी बच्ची भी यही कह रही है.
सुगंधा के इस वीडियो को देख पति डॉक्टर संकेत भोसले ने भी रिएक्ट किया और लिखा- ये नहीं चलेगा.
सुगंधा और संकेत ने दिसंबर में अपनी बेटी का वेलकम किया था. संकेत ने वीडियो पोस्ट कर पत्नी का हेल्थ अपडेट दिया और लिखा था- मैं बाप बन गया.