5 July 2025
Credit: Chinki-Minki
फेमस यूट्यूबर-इन्फ्लुएंसर सुरभि और समृद्धि मेहरा उर्फ चिंकी-मिंकी की जोड़ी टूट गई है. चिंकी-मिंकी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अलग होने का ऐलान किया है.
चिंकी-मिंकी ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'भारी मन से कहना पड़ रहा है कि अब हम जोड़ी के तौर पर साथ नहीं हैं. हमने लाइफ में अलग-अलग आगे बढ़ने का फैसला किया है.'
चिंकी-मिंकी जुड़वां बहनें हैं, जिनका जन्म नोएडा में हुआ था. दोनों को बचपन से ही एक्टिंग-डांसिंग का शौक था. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने टिकटॉक पर वीडियोज बनाना शुरू किया था.
टिकटॉक पर फॉलोअर्स कमाने के बाद वो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर फेमस होने लगीं. लेकिन इस जोड़ी को असली पहचान 'कपिल शर्मा शो' से मिली.
बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते 2019 में चिंकी-मिंकी को 'कपिल शर्मा शो' में बुलाया गया था. चंद मिनट में जुड़वां बहनों ने अपने डांस और साथ बोलने की कला से दर्शकों का दिल जीत लिया.
इसके बाद चिंकी-मिंकी कई इवेंट्स, शोज और फैशन शो में साथ जलवा बिखरेती दिखीं. दोनों ने साथ मिलकर कई ब्रांड्स के लिए प्रमोशनल वीडियोज भी बनाए.
चिंकी-मिंकी जहां भी जाती एक जैसे कपड़ों में नजर आती. दोनों को देखकर ऐसा लगता था कि वो दो जिस्म एक जान हैं. जुड़वां बहनें जब भी स्क्रीन पर आईं अपनी अदाओं, डांस और एंटरटेनिंग नेचर सबको हंसाया.
इनके अलग होने की खबर ने फैन्स दिल तोड़ दिया है. हालांकि, कई यूजर्स इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- पहले पति-पत्नी का तलाक होता था. अब भाई-बहन तलाक लेते हैं.
दूसरे ने लिखा कि क्या आपकी पोस्ट को भी आधा-आधा कर सकते हैं? अन्य यूजर ने कहा कि आप अलग हो गई हैं, ये जानकर हम क्या करेंगे?
कुछ लोगों ने कहा कि चिंकी-मिंकी अलग हों या साथ रहें, इससे हमें क्या फर्क पड़ेगा. वहीं कई लोगों ने अलग होने की वजह भी पूछी है.