3 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ठंड से कांपे कपिल शर्मा, माइनस डिग्री में किया शूट, बोले- कुल्फी जम गई

ठंड से कांपे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा और गुरु रंधावा का एक लेटेस्ट सॉन्ग आ रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसकी जानकारी कॉमेडियन ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

बीते महीने कपिल हिमाचल प्रदेश गए थे. यहां से इन्होंने फोटोज शेयर की थीं जो खूब वायरल भी हुईं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

अब कपिल ने एक मजेदार वीडियो फैन्स संग शेयर किया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसमें कॉमेडियन, गुरु रंधावा के साथ मनाली में बर्फबारी के बीच शूट करते नजर आ रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

कोयले के पास बैठे कपिल के एक पैर पोंछ रहा है और एक उन्हें गर्म चाय दे रहा है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

कपिल, बॉडी की गर्माहट बनाए रखने के लिए मोटा कोट पहने नजर आ रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

गुरु रंधावा संग हंसी- मजाक भी कर रहे हैं. साथ ही रेड गाउन में एक्ट्रेस योगिता नजर आ रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

वह भी ठंड से कांप रही हैं. माइनस तापमान में बिना स्वेटर के योगिता की हालत खराब नजर आ रही है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

कपिल ने अपना एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया है कि इतनी ठंड में उनकी कुल्फी जम गई. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

कपिल ने लिखा- यह इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे, इक बर्फ का दरिया है और कुल्फी हो के घर जाना है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके साथ ही फैन्स को व्यस्त रखने के लिए कपिल ने उनसे पूछा है कि बताओ जरा, हमने कितने तापमान में शूट किया?

सोर्स- इंस्टाग्राम