कपिल शर्मा का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, वजन घटाकर हुए स्लिम, फैंस को हुई टेंशन

10 APR

Credit: Insta/Yogen Shah

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को एक बार फिर हैरान किया है. उन्होंने वजन घटाकर नया लुक अपनाया है.

कपिल को ये क्या हुआ?

बुधवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. पैप्स ने यहां कॉमेडियन को अपने कैमरे में कैद किया. देखते ही देखते उनका ट्रांसफॉर्मेशन वायरल हो गया.

वीडियो में कपिल काफी स्लिम लगे. एकदम से कॉमेडियन को देख फैंस भी गच्चा खा जाएंगे. ग्रे को-ऑर्ड सेट, स्नीकर्स और सनग्लासेज में कपिल को एयरपोर्ट पर देखा गया.

उन्होंने पैप्स को पोज दिए. कॉमेडियन को देखकर लगता है उन्होंने काफी वेट कम किया है. कपिल का लीन लुक फैंस के बीच हॉट टॉपिक बन गया है.

फैंस उनसे स्लिम होने का राज पूछ रहे हैं. एक ने लिखा- इनको क्या हो गया है, कपिल कितने स्लिम लग रहे हैं. किसी ने पूछा- आजकल सेलेब्स के बीच स्लिम होने का ट्रेंड शुरू हो गया है.

कई ने कपिल की सेहत को लेकर भी चिंता जताई है. यूजर ने लिखा- कपिल भाई बीमार चल रहे हो क्या? दूसरे ने लिखा- कौन ही टेंशन है जो वजन घट गया?

इन दिनों स्लिम होने के लिए कई सेलेब्स ओजेम्पिक का भी सहारा ले रहे हैं. यूजर्स ने कपिल से पूछा, क्या उन्होंने भी ओजेम्पिक की मदद से वजन घटाया है?

वर्कफ्रंट पर कपिल अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरे सीजन भी जल्द शुरू होगा.