4 शादी करेंगे कपिल शर्मा! पंजाबी के बाद की क्रिश्चियन वेडिंग? फिल्म पोस्टर देख हैरान फैंस

20 April 2025

Credit: Instagram

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले एक महीने से फैंस के बीच अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. 

कपिल की फिल्म का नया पोस्टर

पिछले तीन हफ्तों में कपिल ने अपनी फिल्म के तीन पोस्टर्स शेयर किए हैं जिससे उनकी फिल्म के कॉन्सेप्ट का आइडिया लग रहा है. लास्ट पार्ट की तरह, इस बार भी कॉमेडियन की एक से ज्यादा शादी होने वाली है.

कपिल की फिल्म के तीनों पोस्टर्स की खास बात ये रही है कि वो सभी त्योहार के मौकों पर रिलीज किए गए हैं. पहला पोस्टर 'ईद', दूसरा 'राम नवमी' तो तीसरा 'बैसाखी' के मौके पर शेयर किया गया था. 

इन सभी पोस्टर्स में कपिल अलग-अलग धर्मों के मुताबिक शादी के बंधन में बंधे नजर आए थे. अब आज 'ईस्टर' के मौके पर कॉमेडियन ने अपनी फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया है. 

फिल्म के नए पोस्टर में कपिल क्रिश्चियन वेडिंग करते हुए देखे जा सकते हैं. वो एक चर्च में ब्लैक थ्री पीस सूट में खड़े हैं और उनके लेफ्ट साइड में उनकी वाइफ एक व्हाइट ड्रेस पहने खड़ी हैं.

कपिल के हाथ में एक पिंक गुलाबों का गुलदस्ता होता है जिससे वो अपनी पत्नी की पहचान छुपाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कॉमेडियन का एक शॉक्ड लुक दिखाई दे रहा है.

फिल्म के पोस्टर को देखकर कई यूजर्स कपिल की हीरोइन का चेहरा पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये एक्ट्रेस पारुल गुलाटी हैं जो 'निश हेयर ब्रैंड' की मालकिन हैं.

आपको बता दें कि कपिल की नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' उनकी इसी नाम से आई डेब्यू फिल्म का ऑफिशियल सीक्वल है. इस बार उनकी फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं.