कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा में यूं तो बहुत खूबियां हैं. पर सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो मजाक-मजाक में हमेशा सच्ची बातें कह जाते हैं.
इस दफा कपिल ने बीवियों की पोल खोल दी है. मस्ती-मस्ती में कॉमेडियन ने बताया कि आम घरों में जब पत्नियों को पति को फोन से दूर करना हो, तो वो क्या करती हैं.
कपिल बताते हैं, आम घरों में बीवियां सारा दिन पति का इंतजार करती हैं और आदमी शाम को घर आकर फोन खोलकर बैठ जाता है.
ये लेडीज का टैलेंट है कि बिना अपने आदमी को कुछ कहे, उसका मोबाइल साइड में रखवा देती हैं. इधर आदमी ने मोबाइल खोला, उधर वो बगल में बैठे बच्चे को थप्पड़ मारेंगी.
कपिल कहते हैं, बीवियां बच्चे को जोर से थप्पड़ लगाते हुए कहती हैं. कब से फोन लिए बैठा है. दुनिया में और भी कोई है. ये देखकर आदमी झट से मोबाइल रख देता है.
कॉमेडियन की बात सुनने के बाद सेट पर मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से ठहाके लगाने लगती है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, कपिल ने अपने दिल की बात कह दी. दूसरे फैन ने कहा, ये अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं.
कई लोग ये भी कह रहे हैं कि कपिल ने एकदम सच बोला है. बस कपिल शर्मा का यही अंदाज उन्हें सबसे अलग और खास बनाता है.
वैसे घर पर आपके साथ भी ऐसा हुआ क्या है?