Source: Instagram 20 Feb 2023

कपिल शर्मा की इस हरकत से तंग हुईं पत्नी, कपल के बीच क्यों हुई लड़ाई? कॉमेडियन ने खोला राज

कपिल की इस आदत से परेशान हुईं गिन्नी


कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी डार्लिंग वाइफ गिन्नी चतरथ फैंस के फेवरेट कपल हैं.

कपिल और गिन्नी के बीच का प्यार और सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. 

लेकिन कपिल शर्मा की एक हरकत से गिन्नी तंग आ चुकी हैं और वो ये है कि कपिल अपने घर में ज्यादा बात ही नहीं करते हैं. 

कपिल ने अपने शो में कहा- जब भी घर पर चुप होता हूं, तो गिन्नी को लगता है कि मैं उससे बात क्यों नहीं कर रहा हूं. 

कपिल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं उससे बात नहीं करना चाहता हूं, बल्कि मैं घर जाकर कुछ देर शांत रहना चाहता हूं. 

कपिल ने बताया कि शो में इतना बोलने के बाद वो घर जाकर कुछ समय शांत रहना चाहते हैं. लेकिन उनका शांत रहना पत्नी गिन्नी को अच्छा नहीं लगता है. 

Video Credit: Instant Bollywood

कपिल ने कहा कि गिन्नी को हमेशा उनसे ये शिकायत रहती है कि वो घर जाकर उनसे बात क्यों नहीं करते हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

कपिल और गिन्नी की बात करें तो दोनों मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

कपिल के दो बच्चे भी हैं, एक बेटा और एक बेटी. वो अपनी फैमिली संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood