16 Apr 2024
Credit: Social Media
कॉमेडियन, एक्टर और सिंगर कपिल शर्मा अपने नये शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर दुनियाभर में ट्रेंड कर रहे हैं.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच कपिल शर्मा नवरात्रि में माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर पहुंच गये हैं.
उनके साथ वाइफ गिन्नी और बच्चे भी आशीर्वाद लेने पहुंचे. जम्मू से कपिल की तस्वीरें-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वैष्णो देवी के दरबार पहुंचकर कपिल ने ना सिर्फ माथा टेका, बल्कि उन्होंने भजन भी गाया. वायरल वीडियो में कपिल मां की भक्ति में लीन होकर भजन गाते दिख रहे हैं.
वहीं गिन्नी भी कपिल का साथ देते हुए मां की भक्ति में डूबी हुई नजर आ रही हैं. कपिल और सारे भक्तों के साथ मिलकर वो मां के भजन गाती नजर आ रही हैं.
वैष्णो देवी के दरबार से कपिल का ये वीडियो फैंस का मन खुश कर गया है. कपिल के साथ सभी श्रद्धालु कमेंट में 'जय माता दी' के नारे लगाते दिख रहे हैं.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कपिल परिवार संग किसी धार्मिक स्थल पर पहुंचे हैं. वो अकसर धार्मिक जगहों पर हाजिरी लगाते हैं. पिछली बार उन्हें अमृतसर के गोल्डन टेंपल में देखा गया था.