27 MARCH 2024
Credit: Instagram
30 मार्च से कपिल शर्मा अपनी पलटन के साथ लौट रहे हैं. शो के पहले गेस्ट रिवील हो गए हैं.
फिल्म इंडस्ट्री की ग्रेट फैमिली यानी कपूर्स ने कपिल के शो में चार चांद लगाए. रणबीर, नीतू और रिद्धिमा कपूर पहले गेस्ट बने.
शो का नया प्रोमो सामने रिलीज हुआ है. जिसमें कपिल और उनकी गैंग जबरदस्त कॉमेडी कर रही है.
शो के पहले एपिसोड में गिन्नी चतरथ भी पहुंची थीं. यहां कपिल की बात का गिन्नी ने ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बदं हो गई.
रणबीर अपनी बेटी राहा के बारे में बात करते हैं. इस दौरान कपिल ने कहा अपनी बेटी को मैंने ही संभाला है.
गिन्नी तो दूसरा बच्चा करने में बिजी हो गई. कपिल का बस इतना कहना था कि पत्नी ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पूछा- वो मेहरबानी किसकी थी?
पत्नी की बात सुन कपिल भी हंसने लगते हैं. वो क्रू से कहते हैं- इनसे माइक ले लो. रणबीर और नीतू भी हंसते दिखे.
रणबीर-रिद्धिमा ने बचपन के किस्सों को शेयर किया. रणबीर ने बताया वो बेटी के बर्प स्पेशलिस्ट हैं.
शो का ये प्रोमो काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस को अब इस शो के ऑनएयर होने का इंतजार है.