कॉमेडियन कपिल शर्मा अकसर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में वो मोहाली में पंजाब टूरिज्म समिट 2023 के उद्घाटन में शामिल हुए थे.
अकेले स्पॉट हुईं गिन्नी
इस दौरान उन्हें सीएम भगवंत मान संग पंजाब के कल्चर और टूरिज्म को एंजॉय करते देखा गया. इधर कपिल पंजाब घूमने में बिजी हुए, उधर पैपराजी ने उनकी वाइफ गिन्नी चथरथ को मुंबई में स्पॉट किया.
गिन्नी को अब तक हमेशा ही कपिल के साथ घूमते-फिरते देखा गया है. पर शुक्रवार को वो मुंबई में अकेले घूमती देखी गईं.
कपिल की वाइफ को देखते ही पैपराजी ने अपने कैमरे उनकी तरफ घूमा दिए और गिन्नी की सादगी ने फैंस का दिन बना दिया.
गिन्नी ने ब्लू कलर की लॉन्ग शर्ट और ब्लैक कलर की लैगिंग पहनी हुई थी. हाथ में लग्जरी घड़ी और बालों में Bun बनाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया.
सोशल मीडिया पर जैसे ही कपिल की वाइफ का वीडियो सामने आया फैंस ने फौरन कमेंट में अपनी बात कहनी शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा- भाभी कपिल भईया कहां हैं?
दूसरे फैन ने लिखा- अकेले-अकेले आप कहां घूम रही हैं. कई फैंस गिन्नी को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. वहीं कुछ ने लिखा- हम आपके साथ कपिल भईया को Miss कर रहे हैं.
क्या आपने भी गिन्नी के साथ कपिल को Miss किया?