कॉमेडियन कपिल शर्मा का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. वे करीना कपूर के शो 'वॉट वूमेन वॉन्ट' में गेस्ट बने.
यहां कपिल ने कॉमेडी का भरपूर डोज दिया. कॉमेडियन के फनी जवाब सुन करीना की हंसी नहीं रुकी.
करीना के शो में कॉमेडियन ने अपने पर्सनल सीक्रेट खोले. करीना ने उनसे पूछा कि क्या वे रोमांटिक हैं?
Video Credit: Mirchi Plusकॉमेडियन ने इसका मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा- दो बच्चे हैं, हमने डाउनलोड तो किए नहीं है, है ना?
कपिल की बात सुन करीना कपूर खूब हंसीं. कपिल ने बताया कि उनकी बेटी बेहद फनी हैं.
कॉमेडियन बोलते हैं- मेरी बेटी बहुत फनी है. मुझे सारी वुमन फनी लगती हैं.पता नहीं, ये बच्चे भी इतने सयाने होते हैं.
कॉमेडी किंग कपिल ने शो में अपने वायरल ट्वीट पर भी जोक मारा. जो उन्होंने सालों पहले नशे में लिखा था.
वे कहते हैं- ये ट्विटर वाली चिड़िया मुझे कभी पर्सनली तो मिली नहीं. लेकिन इसने मेरे तोते जरूर उड़ा दिए.
फैंस इस एपिसोड के इंतजार में हैं. सोशल मीडिया पर एंटरटेनिंग प्रोमो देखने के बाद लोग एक्साइटेड हैं.