15 March, 2023 Photos: Instagram

आधी रात कपिल शर्मा का फोन छ‍िपा देती हैं पत्नी ग‍िन्नी, वजह है मजेदार

कपिल ने खोली गिन्नी की पोल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नशे में किया गया विवादित ट्वीट तो याद ही होगा. सालों बाद भी उसके चर्चे हैं.

एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने इस बात से जुड़ा मजेदार खुलासा किया. उन्होंने बताया कैसे उनके ड्रिंक करने के बाद रात में पत्नी गिन्नी उनका फोन ले लेती हैं.

कपिल ने कहा- रोज 10 बजे के बाद तो नहीं, जब कभी कभी मेरे 11.30 बजते हैं ना, तो फिर वो... वो सयानी है ना, उसको पता है फिर कुछ पंगा कर देगा.

''अब मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता हूं. हां पहले ऐसे कर देता था. पहले मुझे हर बात में घुसने की आदत थी.''

''मैं हर मुद्दे पर कमेंट करता था. कोई मेरी राय नहीं मांगता था, फिर भी मैं अपने विचार सामने रखता था.'' 

कपिल कहते हैं- कभी कभी आप अपने लिए मुसीबत को बुला लेते हो. पर अब मुझमें काफी बदलाव आया है. 

''दो बच्चों के बाद आपको जिम्मेदारी आ जाती है. कुछ सालों बाद, मेरे बच्चे पढेंगे जो मैंने ट्विटर पर लिखा होगा. वो सोचेंगे हमारा बाप ऐसा है?''

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपकमिंग फिल्म Zwigato के प्रमोशन में बिजी हैं. इसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है.

इस मूवी में सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा दर्शकों को इमोशनल करते दिखेंगे. कपिल शर्मा की ये मूवी 17 मार्च को रिलीज हो रही है.