द कपिल शर्मा शो टीवी का सबसे पॉपुलर और पसंदीदा शो है. शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
लेकिन कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सामने आईं कि कपिल का शो ऑफ एयर होने जा रहा है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि जून में द कपिल शर्मा शो बंद हो जाएगा.
Pic Credit: Getty Imagesशो के ऑफ एयर होने की खबर ने फैंस को उदास कर दिया था. लेकिन अब कपिल ने फाइनली शो के बंद होने की खबर पर चुप्पी तोड़ी है.
Pic Credit: Getty Imagesईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा- अभी ये फाइनल नहीं हुआ है.
Pic Credit: Getty Imagesकपिल ने आगे कहा- जुलाई में लाइव टूर के लिए हमें USA जाना है. हम देखेंगे कि उस टाइम हमें क्या करना है.
कपिल ने अपने बयान से इतना तो साफ कर दिया है कि जुलाई में वो अपने लाइव टूर में बिजी रहेंगे. ऐसे में हो सकता है कि शो कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए.
Pic Credit: Getty Imagesहालांकि, अभी कुछ फाइनल नहीं है. अब हर किसी को मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आने का इंतजार है.
बता दें कि पिछले साल भी कपिल शर्मा ने छोटा ब्रेक लिया था और फिर वो अपनी टीम के साथ यूएस-कनाडा टूर पर गए थे.
हो सकता है कि इस साल भी मेकर्स का ऐसा प्लान हो. हालांकि, अभी कुछ फाइनल नहीं है.
Pic Credit: Getty Imagesद कपिल शर्मा शो की बात करें तो इसका पहला सीजन साल 2016 में लॉन्च हुआ था. शो कई वजहों से चर्चा में रहा है. शो के हर सीजन को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है.
Pic Credit: Getty Images