12 March, 2023 Photos: Instagram

अमीर घराने से है कपिल की पत्नी, स्टेट्स को लेकर हुई दिक्कत? कॉमेडियन बोले- 'मैं सड़कों पर...'

कपिल ने की पत्नी की तारीफ

कॉमेडियन कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों की केमिस्ट्री बेहद प्यारी है.

जब कपल की लव स्टोरी शुरू हुई थी तो कपिल बड़े स्टार नहीं थे. ना ही फैमिली बैकग्राउंड तगड़ा था.

स्टेट्स के इस अंतर की वजह से क्या कभी कपिल और गिन्नी में दिक्कतें आईं. दोनों को एडजस्ट करने में मुश्किल हुई?

'सीधी बात' में कपिल शर्मा ने इसका जवाब दिया. उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी की ढेर सारी तारीफ की.

कपिल ने कहा- गिन्नी संग एडजस्ट करने में कभी दिक्कत नहीं आई. वो अच्छे घर से हैं, लेकिन वो भी मेहनत करके बराबर आ गए थे.

''मेरे दिल में गिन्नी के लिए बहुत प्यार-सम्मान है. गिन्नी ने मुझे तब पसंद किया, जब मेरा कोई अता पता नहीं था. मैं सड़कों पर ही घूम रहा था.''

कपिल और गिन्नी के दो बच्चे हैं. दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. गिन्नी ने कपिल का हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है.

कपिल ने बताया वे अपने लिए महंगी चीजें नहीं खरीदते. उनकी पत्नी उनके लिए ये सब ले आए तो अलग बात है. 

कपिल शर्मा आज करोड़ों में कमाते हैं. लेकिन उनका कहना है आज भी उनकी सोच सैलरी वाली है.