‘द कपिल शर्मा शो’ टेलीविजन का पॉपुलर शो है, जिसके हर एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है.
कैसे फिट हैं अर्चना पूरन?
इस बार कपिल के शो पर साउथ स्टार बेलमकोंडा श्रीनिवास अपनी फिल्म छत्रपति का प्रमोशन करने आ रहे हैं. उनके साथ नुसरत भरूचा और भाग्यश्री भी होंगी.
हर एपिसोड में कपिल मेहमानों के सामने शो की जज और लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह की खिंचाई करते दिखते हैं. अपकमिंग एपिसोड में भी वो ऐसा ही करने वाले हैं.
प्रोमो में कपिल, नुसरत से पूछते हैं कि आप और श्रीनिवास अलग-अलग जगह पर प्रमोशन करने जा रहे हैं. मैंने फोटोज देखे हैं. मैंने देखा आप बाहर का फूड भी ट्राई कर रही हैं.
आपका स्टाफ रोकता नहीं कि मैम वजन बढ़ गया, तो अगली फिल्म मिलनी मुश्किल होगी. एक्ट्रेस जवाब देते हुए कहती हैं, नहीं. अगले दिन मैं सुबह 6 बजे जिम जाने के लिए भी रेडी रहती हूं.
नुसरत की बातों पर रिएक्ट करते हुए कपिल कहते हैं, अर्चना जी भी ऐसे ही करती हैं. इनका थोड़ा सा वेट बढ़ जाए, तो कहती हैं कि मीठा ज्यादा हो गया. अगले दिन ढाई किलो नमकीन खाकर डाइट बैलेंस करती हैं.
कपिल शर्मा की मजेदार बात सुनकर सब ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. प्रोमो देख कर पूरा एपिसोड देखने के लिए रेडी हैं ना?