कपिल शर्मा ने फिल्म Zwigato में अपने सीरियस रोल से फैंस को हैरान किया है. आलम ये है कि कपिल को अब सीरियस रोल्स ऑफर होने लगे हैं.
कॉमेडियन ने एक इंटरव्यू में बताया कि Zwigato के ट्रेलर रिलीज के बाद उन्हें 9 फिल्मों के ऑफर आए थे. सभी सीरियस रोल थे.
कपिल कहते हैं- ये सभी फिल्में सीरियस जोन की थीं. लेकिन उनमें से कई राइटर्स अपने काम को लेकर ही सीरियस नहीं थे.
अच्छा है मुझे काम मिल रहा है. मुझे अपने स्पेस से बाहर निकलने की जरूरत थी. स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए. ऐसी कि काम करने लायक हो.
मैं सिर्फ वही फिल्में करना चाहता हूं जो मेरे दिल को छू जाए. ये मेरी प्राथमिकता थी और रहेगी.
कपिल ने साफ कहा- मैं फिल्में बस पैसों के लिए नहीं करना चाहता हूं. मैंने बहुत कमा लिया है. मैं अमीर हूं. (हंसते हुए)
कपिल की फिल्म Zwigato 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म में कपिल शर्मा डिलीवरी मैन बने हैं. सबको हंसाने वाले कपिल इस फिल्म से फैंस को इमोशनल करते दिखेंगे.
कपिल की फिल्म को लेकर अच्छा बज है. कॉमेडियन इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं. उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करे.