कपिल शर्मा शो में क्यों आती हैं उनकी मां? कॉमेड‍ियन बोले- उन्हें देखकर ल‍िम‍िट याद रहती है

11 December 2024

Credit: Social Media

इंडिया के मोस्ट पॉपुलर और सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा दुनिया के हर कोने में सभी को हंसाने में माहिर हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा की जर्नी

कपिल अपने शो में अपनी मां को भी बुलाते हैं. उनकी मां हर एपिसोड में आती हैं और अपने बेटे का सहारा भी बनती है. उनकी मां भी काफी मजाकिया हैं. 

अपने बेटे की तरह, वो भी कई बार कुछ बातों पर गजब की कमेंट्री कर जाती हैं जिससे सामने वाला हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है. 

कॉमेडियन के पिता के गुजर जाने के बाद, उनकी मां ही उनके साथ हैं जिनकी वो सेवा किया करते हैं. हाल ही में उन्होंने इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में भी किया है.

कपिल से पूछा गया कि वो अपनी मां की इतनी सेवा करते हैं जिससे वो आज इतने सफल हैं, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल ये मेरी मां का आशीर्वाद है. मेरी मां मेरे सामने काम करते वक्त बैठी रहती है.'

'उनके होने से ये फायदा है कि मैं जो बात अपने शो पर अपनी मां के सामने कह सकता हूं वो फिर वो पूरा परिवार बैठकर देख सकता है. मेरी मां सामने रहती हैं तो बड़ा मजा आता है.'

'वो अब बहुत पॉपुलर हो गई हैं. मैं बड़ा शुक्रगुजार हूं कि मैं अपनी मां के साथ रहकर उनकी सेवा कर पा रहा हूं.' कपिल ने आगे अपने दिवंगत पिता को भी याद करते हुए कुछ बातें कही.

कपिल ने कहा, 'मेरे पिताजी के चले जाने के बाद मुझे उनकी कमी महसूस होती है. जब कोई दुनिया से चला जाता है आपको तभी पता चलता है. तो मेरे मन में कभी-कभी आता है कि पिताजी होते तो अच्छा होता.'

कपिल ने अंत में अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'उनके साथ थोड़ा और मजा आता. क्योंकि वो मेरे जैसे ही थे, मेरे ऊपर गए थे यानी मैं उनपर गया हूं.'

कपिल शर्मा ने अपने पिता को काफी कम उम्र में खो दिया था जिसके बाद उनकी मां ने ही उनके साथ बाकी भाई-बहन को संभाला है. उनका संघर्ष भी काफी लोगों को प्रेरित करता है.