13 April 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में बिजी हैं. काफी समय के बाद वो दोबारा बड़े पर्दे पर हंसाने वापस आ रहे हैं.
अभी तक कपिल की फिल्म के दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं जिससे फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म के लिए दोगुनी हो चुकी है. उन पोस्टर्स में उनका अंदाज काफी अलग और हटके दिखाया गया था.
इस बार वो फिल्म का प्रमोशन भी एक अलग तरीके से कर रहे हैं. वो त्योहारों के मौकों पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर रहे हैं. पहला पोस्टर कपिल ने ईद के मौके पर रिलीज किया था.
फिर दूसरा नया पोस्टर राम नवमी के मौके पर रिलीज किया गया. दोनों पोस्टर्स में उन्होंने अपनी फीमेल लीड की पहचान छुपाई थी. अब आज बैसाखी के मौके पर भी कपिल ने अपनी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है.
पोस्टर में कपिल सिख धर्म के अनुसार शादी के बंधन में बंधे नजर आए हैं. उनके बराबर में खड़ी हीरोइन ने लंबा घूंघट लिया हुआ है. जिस वजह से उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. एक्ट्रेस कपिल की वरमाला पकड़े दिखाई दे रही हैं.
कपिल पिंक पगड़ी और शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं साइड में खड़ीं हीरोइन ने भी पिंक लहंगा पहना हुआ है.
पिछले पार्ट में कपिल शर्मा ने चार-चार शादियां की थीं जिसे काफी मजेदार तरीके से दिखाया गया था. ये कॉमेडियन की डेब्यू फिल्म भी थी जिससे उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था.
अब फैंस इसके पार्ट 2 के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं. इस बार कपिल के साथ फुकरा एक्टर मनजोत सिंह भी शामिल हैं जिनकी कॉमिक टाइमिंग भी लाजवाब है. उनकी फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं.