जब कप‍िल शर्मा संग अनुपम खेर ने पिए डेढ़ पेग, दारू पीने का अनोखा अंदाज, सुनाया किस्सा

18 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा की बॉलीवुड के नए पुराने सभी सितारों से पहचान और दोस्ती है. इस बीच उन्होंने अनुपम खेर से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया है.

कपिलने सुनाया किस्सा

कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा, रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे. यहां उनसे पूछा गया कि अनुपम खेर को जब आप पहली बार मिले तो आपने उन्हें बताया कि पेग कैसे बनाते हैं?

इसपर कपिल शर्मा ने कहा, 'नहीं, सर. मैं अनुपम सर का बहुत बड़ा फैन हूं. दुबई में हमारा शो था एक तो हमारे ऑर्गेनाइजर ने बताया कि अनुपम खेर साहब ही यहां पर हैं. तो वो आपसे मिलना चाहते हैं.'

'तो मैं गया. बड़ी खुशी हुई उनसे मिलकर. तो उन्होंने कहा कि आप ड्रिंक लेंगे. तो मैंने कहा कि जी ये कोई पूछने की बात है. तो उसी के मॉल के अंदर चले गए. एक-एक ड्रिंक ऑर्डर की और 30 एमएल आया.'

'एक ड्रिंक आया तो दोनों बड़ी देर तक बैठे हुए थे. मैंने सोचा कि मैं पहली बार मिला हूं एकदम से नहीं ऐसे पी जाना. उन्होंने जिस स्पीड से खत्म किया, मैंने भी किया. बाद में कहते हैं- एक और लेंगे.'

कपिल शर्मा ने आगे बताया, 'मैंने मन में सोचा ये कोई पूछने की बात है. उन्होंने एक और मंगाया, आधा अपने ग्लास में डाला और आधा मेरे में डाल दिया.'

'उन्होंने मुझसे कहा कि आपकी वजह से मैं डेढ़ ड्रिंक ले रहा हूं, नहीं तो मैं एक लेता हूं. तो मैंने कहा- सर, मैं आपकी वजह से डेढ़ ले रहा हूं, वरना मैं 6 लेता हूं.'