कपिल के कैफे पर चली थीं गोलियां, हादसे पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- आतंक के...

03 Aug 2025

Photo: Instagram @kapilsharma

कॉमेडियन कपिल शर्मा कुछ समय पहले एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गए थे. उनके कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर कुछ लोगों ने गोलियों से हमला कर दिया था.

कपिल शर्मा का कैफे

Photo: Instagram @kapilsharma 

इस खबर से कपिल शर्मा और उनके फैंस काफी परेशान हुए थे. हालांकि कुछ समय के बाद उनका कैफे दोबारा खुला. अब खुद कॉमेडियन ने अपने कैफे पर हुए हमले पर पहली बार रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @kapilsharma 

कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने कैप्स कैफे का वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कनाडा की लोकल पुलिस और अधिकारियों को अपने कैफे में होस्ट किया और उन्हें वहां खाना खिलाया.

Credit: Credit name

वीडियो में कैफे का पूरा स्टाफ 'सरे पुलिस सर्विस' और अधिकारियों की टीम के लिए इंडियन खाना सर्व कर रहा है. साथ ही वो उन्हें कैफे में मिलने वाली अलग-अलग आइटम्स खिला रहे हैं.

Credit: Credit name

कपिल शर्मा ने पुलिस और लोकल प्रशासन के सपोर्ट का धन्यवाद किया और लिखा, 'थैंक्यू मेयर ब्रेंडा लॉकी, सरे पुलिस सर्विस और सभी अधिकारियों का जो कैप्स कैफे में आए और अपना प्यार और सपोर्ट दिखाया.'

Photo: Instagram @kapilsharma 

'हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं. हम सचमुच आपके आभारी हैं.' फैंस कपिल शर्मा के कैफे के खुलने से काफी खुश हैं. वो कॉमेडियन को खूब सारा प्यार और दुआएं दे रहे हैं.

Photo: Instagram @kapilsharma 

बता दें कि 10 जुलाई के दिन कपिल शर्मा के कैफे पर अचानक हमला हुआ था जो उससे कुछ ही दिन पहले खुला था. इस हमले के बाद खबर आई थी कि कपिल शर्मा से मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी.

Photo: Instagram @kapilsharma