रैंप पर कपिल शर्मा
ने दिखाई अदाएं
कॉमेडियन कपिल शर्मा जो करें वो सुर्खियों में आना तो बनता ही है.
इस बार कपिल ने रैंप वॉक किया है, जिसे देख लोग हंस-हंस के बेहाल हो गए.
कपिल इवेंट 'द बेटी फैशन' शो का हिस्सा बने. उन्होंने डिजाइनर अनु रंजन और शशि रंजन के लिए रैंप वॉक किया.
कपिल के साथ-साथ शबाना आजमी, सुजैन खान, आदित्य सील जैसे सेलेब्स भी इस इवेंट में नजर आए.
कपिल इस दौरान गोल्डन-ब्लैक लुक में नजर आए. हल्की दाढ़ी और स्लीक हेयर स्टाइल में वे काफी हैंडसम लगे.
वॉक करते हुए भी कपिल के अंदर का कॉमेडियन उनके ऊपर हावी हो गया.
वॉक करते हुए उन्होंने रैंप पर मॉडल्स जैसी अदाएं दिखानी शुरू कर दी, जिसे देख सब हंसने लगे.
कभी साइड तो कभी फ्रंट पोज में अपने लुक को फ्लॉन्ट करते वक्त कपिल शर्मा भी हंस पड़े.