15 Jan, 2023 Source - Instagram

बॉस लेडीज संग कपिल शर्मा, दिखाया टशन

हाल ही में कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा परिवार संग अपने गांव पहुंचे. अमृतसर पहुंच कर कपिल शर्मा ने पत्नी और बच्चों के साथ गोल्डन टेंपल में माथा भी टेका. 

अमृतसर से लौटने के बाद कपिल शर्मा को बॉस लेडीज संग पोज देते हुए देखा गया. 

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. 

तस्वीर में कपिल शर्मा नंदिता दास और वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ नजर आ रहे हैं. 

व्हाइट कलर की स्वेट शर्ट, ब्लैक जींस और चश्मा लगाए कपिल काफी डैशिंग दिख रहे हैं. 

फोटो शेयर करते हुए कपिल लिखते हैं, 'माय बॉस लेडीज'. 

कपिल की फोटो देखने के बाद फैंस ने कमेंट करके मजे लेने शुरू कर दिए हैं. 

कोई कह रहा है कि 'क्या कोई वैकेंसी खाली है?' एक ने कहा 'ज्विगाटो का और कितना प्रमोशन करोगे सर?'

कपिल की पोस्ट देखने के बाद लगता है कि कमेंट का ये सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं है.