8 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

हिमाचल में कपिल ने लगाए पेड़, अनायरा- त्रिशान के बीच हुई लड़ाई, वीडियो वायरल

कपिल ने लगाए पेड़

कपिल शर्मा आजकल फैमिली के साथ हिमाचल प्रदेश गए हुए हैं. कॉमेडियन वहां किस लिए गए हैं, यह अबतक सामने नहीं आ पाया है.

पर इतना जरूर है कि कपिल शर्मा ने हिमाचल में परिवार के साथ ही कुछ दिनों पहले अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. 

कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक होटल के बाहर देवदार का पेड़ लगाते दिख रहे हैं.

साथ में कपिल के बच्चे अनायरा और त्रिशान भी हैं. और शायद गिन्नी यह वीडियो बना रही हैं.

कपिल ने इस वीडियो में बताया है कि वह कई सालों से अपने बर्थडे पर एक पेड़ लगाते हैं.

पर इस बार कपिल ने दो पेड़ लगाए, क्योंकि उनके बच्चों ने उन्हें ऐसा करने को कहा.

पर मजेदार बात यह है कि कपिल जब पेड़ लगा रहे होते हैं तो अनायरा और त्रिशान के बीच लड़ाई हो जाती है. 

लड़ाई इस बात पर होती है कि पेड़ को पानी कौन देगा. इतनी देर में त्रिशान फावड़ा उठाते हैं तो अनायरा वह भी उनके हाथ से छीन्ने लगती हैं.

हालांकि, यह एक क्यूट लड़ाई होती है. और फैन्स अब इस लड़ाई को मजे के लिए देख रहे हैं.