23 June 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ एक बार फिर अपना हिट फैमिली कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लेकर आ चुके हैं. शो का पहला एपिसोड फैंस को बेहद पसंद आया.
इस बार कपिल के शो पर सुपरस्टार सलमान खान आए जिन्होंने अपने मस्तीभरे अंदाज से सभी का दिल जीता. कॉमेडियन जब भी अपना शो लेकर आते हैं, उनकी फीस के भी चर्चे बढ़ जाते हैं.
कपिल शर्मा इस नए सीजन के लिए कितनी फीस मिलती, ये हर कोई जानना चाहता है. अब उन्हें नेटफ्लिक्स एक एपिसोड के कितने पैसे देने वाला है, इसका पता चल चुका है.
सियासत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा को सीजन 3 में हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है. जिसके बाद वो इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियन बन चुके हैं.
कपिल के शो के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और उन सभी सीजन में 13 एपिसोड्स शामिल थे. कॉमेडियन ने हर सीजन लगभग 65 करोड़ की कमाई की है.
अगर उन्हें इस सीजन भी इतनी फीस मिलती है, तो कपिल अपने शो से करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई कर सकते हैं. हालांकि उनके शो में शामिल बाकी कॉमेडियन्स की फीस उनसे काफी कम है.
ऐसी खबरे हैं कि सुनील ग्रोवर को हर एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये, तो कृष्णा अभिषेक को 10 लाख रुपये बतौर फीस मिलती है. वहीं एक्टर कीकू शारदा को बतौर फीस 7 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए मिलते हैं.